आजाद अधिकार सेना राजस्थान
जयपुर। आजाद अधिकार सेना राजस्थान की एक महत्वपूर्ण प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी रनीश तिवारी ने की। बैठक में प्रदेश भर से आए पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने संगठनात्मक विषयों, जनहित के मुद्दों तथा आगामी कार्यक्रमों को लेकर विस्तृत चर्चा की।
बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष जसवंत सैन, एक अन्य प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश शर्मा, युवा प्रदेश अध्यक्ष सीताराम मीणा, महिला प्रदेश अध्यक्ष प्रतिनिधि राजीव सोनी तथा प्रदेश कोषाध्यक्ष अनिल गोधरा की विशेष उपस्थिति रही। सभी पदाधिकारियों ने संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक सशक्त करने, युवाओं एवं महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने तथा आमजन की समस्याओं को मजबूती से उठाने पर अपने-अपने विचार रखे।
बैठक में सर्वसम्मति से यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया कि आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष
अमिताभ ठाकुर को न्याय दिलाने की मांग को लेकर शीघ्र ही एक शांतिपूर्ण कैंडल मार्च का आयोजन किया जाएगा। यह कैंडल मार्च पूर्णतः लोकतांत्रिक, अहिंसक एवं संवैधानिक तरीके से आयोजित किया जाएगा, जिसके माध्यम से सरकार और प्रशासन का ध्यान नागरिक अधिकारों, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता एवं न्याय से जुड़े गंभीर मुद्दों की ओर आकर्षित किया जाएगा।
बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि आजाद अधिकार सेना राजस्थान किसी भी प्रकार के अन्याय, दमनकारी कार्रवाई और लोकतांत्रिक मूल्यों के हनन के विरुद्ध निरंतर संघर्ष करती रहेगी। संगठन का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुँचाना तथा संविधान प्रदत्त अधिकारों की रक्षा करना है।
अंत में नेतृत्व द्वारा सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया गया कि वे एकजुट होकर संगठन की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाएं, अनुशासन बनाए रखें और आगामी कैंडल मार्च को शांतिपूर्ण एवं सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएं।
[4:44 pm, 22/12/2025] Raneesh Tiwari St. Hd Rajasthan: Next