आज दिनांक 24 अप्रैल 2022 को धौलपुर ब्राह्मण समाज की बैठक गोविंद वाटिका राजाखेड़ा बाई पास धौलपुर में आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता भगवान परशुराम जी ने की।
बैठक में आगामी 3 मई को भगवान परशुराम के जन्मोत्सव को भव्यता से आयोजित करने हेतु सुझाव आमंत्रित किये गए जिस पर सभी 3 मई को भगवान परशुराम का जन्मोत्सव पंचायत समिति परिसर भगवान परशुराम मन्दिर पर अभिषेक कर झंडा चढ़ाने का निर्णय लिया गया।
साथ हि प्रतिवर्ष की भांति भगवान परशुराम की शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्गो में निकालने हेतु भी चर्चा की गई जिस पर सभी ने सर्वसम्मति से 28 मई को शोभायात्रा निकालने का निर्णय लिया गया।
28 मई की शोभायात्रा निकालने हेतु आयोजन समिति व समिति अध्यक्ष के गठन की भी चर्चा की गई जिस पर सभी ने सुझाव दिया कि आगामी 29 अप्रैल को शाम 4 बजे परशुराम धर्मशाला मचकुण्ड रोड पर बैठक आयोजन की जाएगी और उसी बैठक में अध्यक्ष व आयोजन समिति तय की जाएगी और शोभायात्रा अध्यक्ष महोदय व आयोजन समिति के नेतृत्व में शोभायात्रा निकलेगी।
इस अवसर पर प्रशांत हुंडावाल,मुकेश शर्मा ,मुकेश हनुमान पुरा,महेन्द्र दुबे,नंदकिशोर शुक्ला,रनीश तिवारी,नरेश शर्मा,रामदत्त शर्मा ,सत्यप्रकाश शर्मा,नरेंद्र पाराशर, ऋषिकेश भारद्वाज, राकेश शर्मा, हरिशंकर शर्मा,बसन्त शर्मा,सन्तोष खलीफा,राधाचरण शर्मा,सतीश शर्मा,चंदू पण्डित आदि विप्र बन्धु उपस्थित रहे।