आज दिनांक 24 अप्रैल2022 को ग्राम पंचायत सखवारा सरपंच मुकेश रावत के नेतृत्व में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर 75 वा अमृत महोत्सव आयोजित कर ग्राम सभा का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि धौलपुर की लोकप्रिय विधायक श्रीमती शोभारानी कुशवाह रही ,कार्यक्रम की अध्यक्षता सैपऊ पंचायत समिति के प्रधान तुलसीराम कुशवाह रहे।
विशिष्ट अथिति आई.एफ.डब्लू.जे धौलपुर के जिला अध्यक्ष गोपेश पचौरी, विधायक प्रतिनिधि उपेंद्र कुशवाह रहे।
मां सरस्वती की विधिवत पूजा अर्चना के बाद कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
कार्यक्रम में पधारे अतिथियो का सखवारा ग्राम पंचायत के सरपंच मुकेश रावत एवं उप सरपंच प्रतिनिधि सुरेश शर्मा एव ग्राम विकास अधिकारी श्रीमती संजय ने स्वाफ़ा व माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया।
सरपंच मुकेश रावत ने स्वागत उदबोधन देते हुए बताया कि पंचायती राज का मुख्य उद्देश्य गांव की पंचायत को मजबूत करना है जिससे केंद्र सरकार व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ ग्रामीण क्षेत्र का व्यक्ति भी ले सके।
मुख्य अतिथि धौलपुर विधायक शोभारानी कुशवाह ने अपने उदबोधन में बताया कि ग्राम पंचायत सखवारा का सरपंच युवा है शिक्षित है और मैं विधायक होने के नाते सखवारा ग्राम पंचायत एवं यहां के नागरिकों की सेवा के लिए सदैव साथ रहूँगी।
मेरे लायक कभी भी कोई कार्य हो तो बेझिझक मेरे पास आना।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सैपऊ पंचायत समिति के प्रधान तुलसीराम कुशवाह ने अपने उदबोधन में कहा कि पंचायत समिति सैपऊ का पूर्ण रूप से सखवारा ग्राम पंचायत को सहयोग रहेगा ,सरपँच मुकेश रावत कभी भी पंचायत के विकास कार्यों का प्लान लेकर मुझ तक आ सकते है पंचायत समिति सैपऊ हमेशा सहयोग करती रहेगी।
आई.एफ. डब्लू .जे के जिला अध्यक्ष गोपेश पचौरी ने बताया कि आज पंचायती राज विभाग स्वयं में सरकार का मजबूत विभाग है आवश्यकता है तो सिर्फ जागरूकता की अतः जागरूक नागरिक बनते हुए सरकार की योजनाओं का लाभ ले।
सखवारा ग्राम पंचायत द्वारा पंचायत की ग्राम विकास अधिकारी श्री मती संजय को लगातार 12 बर्ष से ग्राम पंचायत के लोगों की निरंतर सेवा करने के लिए उनके द्वारा किये गए कार्यो के लिये विधायक द्वारा सम्मानित भी किया गया साथ हि पंचायत द्वारा आयोजित बाल सभा मे प्रथम ,द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चो को भी सम्मानित किया गया एवं उनके साथ साथ ग्राम पंचायत के तैराक, सफाई कर्मचारी, पुनः महिलाओं को एवं बच्चियों को शिक्षा से जोड़ने वाली सहयोगिनी ,कोरोना काल मे अपनी विशेष सेवाएं देने वाले कार्मिकों को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन महेंद्र दुबे ने किया।
कार्यक्रम के अंत मे सरपँच मुकेश रावत एव ग्राम विकास अधिकारी श्रीमती संजय द्वारा मंचासीन अतिथियो को ग्राम पंचायत की तरफ से स्मृति चिन्ह भेंट किये।
इस अवसर पर उप सरपंच प्रतिनिध सुरेश शर्मा, ग्राम विकास अधिकारी श्रीमती संजय, समस्त वार्ड पंच, समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता, सुभाष चंद्र, सुन्दर सिंह कृष्ण कुमार रावत , अशोक, अशोक रावत, रवीन्द्र रावत, पुरुषोत्तम शर्मा, कैलाश चंद्र शर्मा, मुन्ना लाला कुशवाह एव समस्त ग्रामीण लोग था क्षेत्र वाशी मौजूद रहे
Reporter Ramakant Sharma R 9 भारत चैनल