राजगढ़ ब्यूरो बृजमोहन सूर्यवंशी
9098857343
20/5/2022
आज राजगढ़ जिले की सुठालिया तहसीलहमारी टीम स्वच्छता को लेकर जांच पर पहुंची ग्राम पंचायत मलावर मेंपहुंची तो जमीनी हकीकत देखने को मिला कि कहीं कचरे के ढेर कई पन्नी के ढेर और कई नालियों में नालियां भरी पड़ी,हमने गांव वालों से पूछा तो उन्होंने कहा कि साहबकभी कभीभी महीने 6 महीने में नालियों को साफ किया जाता अन्यथा हम कई बीमारियों का शिकार होते हैं क्योंकि इसमें% पर प्रशासनिक अधिकारी कोई ध्यान नहीं देता हम जनप्रतिनिधि को कहते हैं
तो वहां बहानेबाजी करके इस बात को अंधे कर कर देते हैंइस संबंध में कोई ध्यान नहीं देता और ग्राम मलावर कई बीमारियों का सामना कर रहा है और करता रहेगा जब तक कोई शासन यह प्रशासनिक अधिकारी इस पर कोई ध्यान नहीं देता तब तक ग्राम में ऐसे ही गंदगी का माहौल बना रहेगा,जब तकग्रामीण जनों का यह कहना है कि इस समस्या को जल्द से जल्द गांव से दूर किया जावे