वैश्य समाज के लोगों मे समाजिक और राजनैतिक चेतना जगाने का उदेश्य से राज्यभर मे वैश्य चेतना रथ के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के अभियान तहत आज सहरसा पूहंचे वैश्य चेतना रथ का स्वागत मीर टोला स्थित वैश्य समाज के कार्यालय मे किया गया।वैश्य समाज सहरसा के जिलाध्यक्ष मोहन प्रसाद साह के नेतृत्व मे वैश्य चेतना रथ लेकर सहरसा पूहंचे प्रदेश कोषाध्यक्ष नंदकिशोर पोद्दार का स्वागत अभिनंदन किया गया ,तथा सभी साथियों को कैलेंडर एवं अन्य जरूरी प्रचार सम्राघी दिया गया ।
वैश्य समाज सहरसा के जिलाध्यक्ष मोहन प्रसाद साह ने रथ रवानगी करते हुए कहा कि यह रथ आगमी नगर निकाय चुनाव के लिये और महत्वपूर्ण हो गया है ,यह रथ नगर के विभिन्न वार्डो मे जाकर चेतना जगाने के साथ समाज को एक पिरोह मे जोड़ने का काम करेगा ।यह रथ नगर के वार्डो सहित पंचायतों मे भी जाकर वैश्य समाज के लोगों को जागृत करने का काम करेगा ।वैश्य समाज के प्रवक्ता राजीव रंजन साह ने कहा कि यह रथ पुरी साज सज्जा से सृजित है, इस जनजागरण अभियान मे मजबूती मिलेगी।इस रथ रवानगी के समय वैश्य समाज के कार्यकारी अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार देव ,उपाध्यक्ष क्रमशः कृषणमोहन चौधरी ,श्यामनंदन पोद्दार , बंजरग गुप्ता , सुरेन्द्र पोद्दार , मीडिया प्रभारी नीरज राम ,पूर्व प्रत्याशी वीरेंद्र पोद्दार ,वार्ड पार्षद संतोष मुगेंरी ,कुश मोदी ,पंकज भगत, मुन्ना गुप्ता ,जवाहर भगत , मनोज मिलन ,कैलाश साह ,राजकिशोर गुप्ता ,सुरेश गुप्ता ,केदार साह ,जीतन साह ,रूपेश साह ,राजा साह ,रामनाथ साह,शिवशंकर ठाकुर आदि वैश्य समाज के कार्यकारता पदाधिकारी शामिल थे।
बाइट :- वैश्य समाज