आज हाईलाकान्दी जीले के 2 चाय बगिचा एक आयनाखाल चाय बगिचा के लक्षीनगर चाय बगिचा के मडेल हाईस्कुल और दूसरी कैया चाय बगिचा मडेल हाईस्कुल के फिता काटकर उद्घाटन किया

असम के बन पर्यावरण एवं मीन मंत्री परिमल शुक्लबैध्य ने। ततपशचात मंत्री परिमल शुक्लबैध्य ने कहा कि असम के मुख्यमंत्री डॉक्टर हिमंत विश्व शर्मा के भाजपा सरकार दलीत और चाय जनजाति एवं पिछड़े वर्गों के लोगों में शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति के लिए और कई जगह पर स्कुलो का उद्घाटन समारोह किया जाएगा। गौरतलब हो कि हाईलाकान्दी जीले के उपायुक्त रोहन कुमार झा के अध्यक्षता में आयोजित दोनों चाय बगिचा के मडेल हाईस्कुल के उद्घाटन समारोह मे मंत्री परिमल शुक्लबैध्य के अलावा करिमगंज के सांसद कृपानाथ मालाह ने भी भाषण दिए। आज के इस दोनों चाय बगिचा के मडेल हाईस्कुल के उद्घाटन समारोह में राज्य के वन पर्यावरण एवं मीन मंत्री परिमल शुक्लबैध्य, सांसद कृपानाथ मालाह,जीले भाजपा सभापति स्वपन भट्टाचार्य, प्रदेश भाजपा कार्याकारी सदस्य सौकत दत्त चौधरी,टि एसोसियेशन अव इंडिया वराकघाटी शाखा के सचिव शरबिन्दु भट्टाचार्य प्रमुख हस्थीगण मौजूद थे।
( असम के हाईलाकान्दी जीले से सिपरियान डायास के रिपोर्ट आर 9 भारत )