आत्म निर्भर परिवार अभियान के तहत कोटा में आज ब्यूटी और मेकअप ट्रेनिंग सेमिनार का हुआ आयोजन नेशनल ट्रेनिंग हेड पिंकी अंसारी ने महिलाओं को ब्यूटी एवं मेकअप संबंधी दिए टिप्स

कोटा से भवानी शंकर राठौर की रिपोर्ट

आत्म निर्भर परिवार अभियान के तहत कोटा में आज ब्यूटी और मेकअप ट्रेनिंग सेमिनार का हुआ आयोजन

नेशनल ट्रेनिंग हेड पिंकी अंसारी ने महिलाओं को ब्यूटी एवं मेकअप संबंधी दिए टिप्स

पारस रॉयल होटल तलवंडी कोटा मे मैं हुआ आयोजन

 

आज मे कोटा में होटल पारस में मोदी केयर की कॉस्मेटिक अर्बन कलर स्किन केयर की वर्कशॉप की गई जिसमें नॉर्थ ट्रेनर पिंकी अंसारी मैम ने आकर कई महिलाओं को मोदी केयर के ब्यूटी प्रोडक्ट्स के बारे में जानकारी दें जिसमें बॉडी पॉलिशिंग, हेयर स्पा, बॉडी स्पा, ब्राइडल मेकअप, पार्टी मेकअप,आदि की ट्रेनिंग दिए गए,मोदी केयर 1996 से हिंदुस्तान में कार्यरत है और इसके एमडी फाउंडर श्री समीर मोदी जिनका संकल्प यह है कि हिंदुस्तान के परिवारों में आर्थिक रूप से आजादी दिलाना यह वर्कशॉप मोदी केयर के टीबीडी मनीष अचला त्रिपाठी मनीष द्वारा करवाया गया जिसमें अवनीश दिशा त्रिपाठी, मनीष शर्मा आशा जोशी, प्रिया बृजेश शर्मा, गीता राठौर ,कल्पना महावीर जैन, मनीष शोभा नामा , राजकुमार सीमा चांदना उपस्थित रहे इसमें कार्यक्रम में दूर-दूर से महिलाओं ने व कोटा की प्रसिद्ध ब्यूटीशियनस् ने बहुत उत्साहित होकर भाग लिया। महिला सशक्तिकरण पर बहुत जोरों से काम कर रही है जिसमें महिलाएं घर बैठे अपने पार्ट टाइम फुल टाइम अपने टाइम के सुविधा अनुसार लाखों रुपए महीना कमा रही हैं

कार्यक्रम समापन के बाद प्रशिक्षित सभी महिलाओं को प्रशिक्षण प्राप्त करने के प्रमाण पत्र दिए गए
ऐसे प्रोग्राम हर महीने अलग-अलग क्षेत्र में होते रहेंगे जिससे महिलाएं को अपने रोजगार अवसर उपलब्ध हो सके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!