आबकारी विभाग ने अवैध अंग्रेजी शराब का जखीरा पकडा
बयाना। जयपुर से आई आबकारी विभाग की स्पेशल टीम ने गुरूवार देर शाम को कस्बे के बजरिया मार्केट स्थित एक गैस्ट हाउस पर छापामार कार्रवाही कर अवैध अंग्रेजी व देशी शराब का जखीरा बरामद किया है। यह गैस्ट हाउस पुलिस चौकी व आबकारी थाना से मात्र तीस कदम की दूरी पर है। इस कार्रवाही को लेकर और सामने बैठे संबंधित विभाग के अधिकारीयों कर्मचारीयों की कार्यशैली को लेकर लोगों में तरह तरह की चर्चाऐं रही। कार्रवाही के समय वहां तमाशबीन लोगो की भी भारी भीड लग गई थी। यह शराब इस टीम ने बजरिया मार्केट स्थित गैस्ट हाउस पर उसके बगल में स्थित दो अन्य बिल्डिंगों में से बरामद की। हालांकि कार्रवाही के समय अवैध शराब के कारोबार में लिप्त शराब माफिया मौके का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे थे। आबकारी विभाग की इस छापामार कार्रवाही में जोनल आबकारी अधिकारी ज्ञानप्रकाश मीणा सहायक आबकारी अधिकारी दिगम्बर सिंह, स्थानीय आबकारी अधिकारी सतीश खटाना व अमरसिंह आदि शामिल थे। जोनल आबकारी अधिकारी ज्ञानप्रकाश मीणा ने बताया कि बयाना में इस बार अभी तक शराब के ठेके नही हो सके है। इसके बावजूद भी बयाना में कुछ लोगों की ओर से बडे पैमाने पर अंग्रेजी व देशी शराब बेचे जाने की सूचनाऐं मिल रही थी। सूचनाओं की तहकीकात कर आज जयपुर से टीम गठित कर यह कार्रवाही की गई। उन्होंने बताया कि अवैध शराब के कारोबार में लिप्त लोगांे को किसी भी सूरत में बख्शा नही जाएगा। ग्रामीण इलाकों में भी अवैध शराब की बिक्री होने की तहकीकात कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि जब्त की गई शराब की अभी तक काउंटिंग नही हो सकी है। जो कई लाख रूप्ए की होने का अनुमान है।