एबीवीपी ने मनाया युवा दिवस।
इकाई राजाखेड़ा धौलपुर में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने
राष्ट्रीय युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद जयंती बनाईं । युवाओ के प्रणेता स्रोत स्वामी विवेकानंद चौराहा सर्किल राजाखेड़ा की मूर्ति पर माल्यार्पण किया व साफ सफाई वहां पर की गई।
तथा राजकीय महाविद्यालय राजाखेड़ा में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा खिलाड़ियों को इनाम भी वितरण किए गए । रुमाल झपट्टा खेल का आयोजन किया गया।
पतंजलि ने बताया कि सर्व खेल गतिविधि करने से युवाओं में जोश बना रहता है । तथा उनका मानसिक तनाव भी दूर होता।इस लिए प्रत्येक युवा को अपने को शारीरिक रूप तथा मानसिक रूप से स्वस्थ रहने हेतु ऐसी-ऐसी खेल गतिविधियों में भाग लेने में कतई घबराहट पैदा नहीं करनी चाहिए। इस मौके पर छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। । खिलाड़ी संख्या 20 रही ।
खेलो भारत के नारे लगाए। ,भारत में भारत खेलो भारत,
उपस्थित कार्यकर्ता भाग संयोजक पतंजलि, आदित्य दुष्यंत सिंह कालीचरण व अनीता इत्यादि रहे। संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा