उपमंडल घुमारवीं के तहत आने बाली कुठेड़ा बाजार के साथ लगते पिछली तरफ नाले में रात को करीव 11 बजे उठी आग ने खूब तांडव मचाया।

विनोद चड्ढा कुठेड़ा बिलासपुर

उपमंडल घुमारवीं के तहत आने बाली कुठेड़ा बाजार के साथ लगते पिछली तरफ नाले में रात को करीव 11 बजे
उठी आग ने खूब तांडव मचाया। आपको बता दे कि जिस जगह या आग लगी थी वहाँ से 100 मीटर की दूरी पर कुठेड़ा का बाजार है।और या आग धीरे धीरे लोगो की दुकानों की तरफ बढ़ रही थी ।
तबी कुठेड़ा बाजार के साथ लगते घरो से निकल कर लोगो ने इस आग को बड़ी मकसद से काबू पाया। आपको बता दे कि मौके पर पहुंची फायर बिर्गेड की गाड़ी तो आई मगर जहाँ आग लगी थी वहां तक पाइप न पहुचने से लोगो को अपने घरों से ही पानी धो कर आग को बुझाने में कामयाबी मिली अन्यथा बहुत बड़ा हादसा हो सकता था।
इसके साथ ही आग की लपटों की चपेट में आकर करीब 10 बीघा जमीन में लोगो के पशु चारा बिल्कुल नष्ट हो चुका है
राजस्व विभाग क्षति का आकलन कर रहा है। कुठेड़ा बाजार के पीछे नाले में रात को करीव 11 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई। जब तक गांव के लोग कुछ समझ पाते और फायर ब्रिगेड को सूचना देते, देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया और हवा के तेज झोंके के साथ फैल गई। आग की उठती ऊंची लपटों को देख गांवों में कोहराम मच गया। लोग चीख-पुकार मचाते आग बुझाने दौड़ पड़े। लेकिन, आग कुठेड़ा बाजार की तरफ आने लगी। मौक़े पर ग्राम पंचायत प्रधान ज्योति प्रकाश और व्यापार मंडल प्रधान राकेश सोनी ने समस्त गांव बासियों के सहयोग से आग पर काबू पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!