उमरानाला: चांद रोड के समीप दोस्तों के साथ जन्मदिन पार्टी में तलवार से केक काटना युवक को पड़ा महंगा, पुलिस ने उक्त युवक को किया गिरफ्तार!

✒️ थाना चौरई से जुड़ी बड़ी खबर:
जिला ब्यूरो चीफ साहिल
मोबाइल नम्बर 7999509427

 

उमरानाला: चांद रोड के समीप दोस्तों के साथ जन्मदिन पार्टी में तलवार से केक काटना युवक को पड़ा महंगा, पुलिस ने उक्त युवक को किया गिरफ्तार!

‼️पुलिस ने किया 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज!

‼️चौरई: चांद रोड के समीप दोस्तों के साथ जन्मदिन पार्टी में तलवार से केक काटना युवक को महंगा पड़ गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने बर्थडे ब्वाय को गिरफ्तार कर संबंधित धारा में चालान कर दिया। वहीं अन्य साथी भाग खड़े हुए, इसको लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। चौरई थाना क्षेत्र के लख्खा पिपरिया गांव निवासी सुभाष वर्मा दोस्तों के साथ चाँद रोड बायपास के पास जन्मदिन मना रहा था। वह तलवार का प्रदर्शन करते केक काटने का प्रयास कर रहा था।

‼️स्थानीय लोगों की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने तलवार के साथ सुभाष को दबोच लिया, यह देख बाकी साथी भाग खड़े हुए।
R9 भारत राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल जिला ब्यूरो चीफ साहिल की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!