ब्रेकिंग न्यूज़
घुमारवीं से कुठेड़ा रोड पर आईपीएच चौक के पास
एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर सफेदे के पेड़ से जा टकराई। चालक की मौत
विनोद चड्ढा कुठेड़ा बिलासपुर

घुमारवीं शहर में कुठेड़ा रोड पर आईपीएच चौक के पास तड़के सवेरे एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर सफेदे के पेड़ के ठूंठ से जा टकराई। टक्कर की आवाज सुनते ही पास ही अपनी दुकान पर साउंड सिस्टम लोड कर रहे एक व्यक्ति अपने दो साथियों को लेकर मौके पर पहुंचे तो देखा कि भी तरह गाड़ी चला रहा व्यक्ति हादसे के बाद डैशबोर्ड में फंसा हुआ है और दो महिलाएं और एक बच्चा भी बीत रही दुर्घटनाग्रस्त कार के अंदर हैं। आईपीएच चौक के पास साउंड सिस्टम की दुकान चलाने वाले सोई गांव के रहने वाले अनिल कुमार ने अपने दो अन्य साथियों मनोज कुमार और संदीप शर्मा के साथ मिलकर घायलों को पुलिस की मदद से घुमारवीं अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान ड्राइवर रणजीत सिंह गांव डब्बर, पीओ थुरान तहसील झंडुत्ता जिला बिलासपुर की मौत हो गई है जबकि गाड़ी में बैठे हुए सुनीता देवी विमला देवी और छोटे बच्चे केशव को अस्पताल में दाखिल कराया गया है इन्हें मामूली चोटे बताई जा रही हैं पुलिस ने इस संबंध में मरने वाले ड्राइवर के खिलाफ हो मुकदमा दर्ज कर लिया है सबका पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा इस घटना की पुष्टि घुमारवीं के एस एच ओ रजनीश ठाकुर ने की है।