आगरा अपडेट:-
एसएसपी आगरा ने 2 दरोगाओं को भेजा पवेलियन, काम मे लापरवाही बरतने पर हुई कार्यवाही,

आगरा:- आगरा के कप्तान साहब ने दो दरोगाओं को लाइन हाजिर किया है, साथ ही एक दरोगा और एक इंस्पेक्टर को थाने का चार्ज दिया है।
बिन्दु कटरा चौकी क्षेत्र में कई चोरियां व घटनाएं हो रही थीं, एवं वाहन भी चोरी हो रहे थे जिसमे चौकी प्रभारी जांच में लापरवाही बरत रहे थे, इस पर चौकी प्रभारी आनंद शर्मा को लाइन हाजिर कर दिया गया ,इसके साथ ही सीओडी चौकी प्रभारी अमित शर्मा एसएसपी के आदेश का पालन नहीं कर रहे थे। वह अपनी दबंगई दिखा रहे थे। इसलिए उन्हें भी लाइन हाजिर कर दिया गया है। इंस्पेक्टर त्रिलोकी सिंह को लोहामंडी थाने का प्रभारी और किरावली चौकी प्रभारी अवनीत मान को जैतपुर थाने का प्रभारी बनाया गया है। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि लापरवाही बरतने पर दो दरोगाओं को लाइन हाजिर किया गया है।
रिपोर्ट- शिवम पचौरी
ब्यूरो चीफ आगरा