एस डी पीजी कॉलेज मुजफ्फरनगर के एनसीसी के कैडेटों व विद्यार्थियों ने ट्रैफिक पुलिस कैंपेन कार्यक्रम में भाग लिया।

एस डी पीजी कॉलेज मुजफ्फरनगर के एनसीसी के कैडेटों व विद्यार्थियों ने ट्रैफिक पुलिस कैंपेन कार्यक्रम में भाग लिया।आज दिनांक 18 अप्रैल 2022 को प्रातः10:15 बजे सनातन धर्म महाविद्यालय के मणिकर्णिका हॉल में 82 यूपी बटालियन NCC मुजफ्फरनगर के तत्वाधान में कमान अधिकारी कर्नल सुगंध शर्मा, एडम अधिकारी कर्नल बकुल गोसाई, महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर सुधीर कुमार पुंडीर, आयोजन अध्यक्ष डॉ अलका बंसल एवं एनसीसी अधिकारी डॉ श्याम नारायण सिंह के निर्देशन में ट्रैफिक पुलिस कैंपेन नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्पण कर किया गया। मंच पर आसीन अतिथियों में मुख्य वक्ता टी एस आई बृज कृष्ण त्यागी, वक्ता हेड कांस्टेबल गुलशन काकरान, वक्ता कांस्टेबल लोकेश तेवतिया, नैक समिति की कोऑर्डिनेटर डॉक्टर अलका बंसल, चीफ प्रॉक्टर डॉक्टर बिना अग्रवाल, आई क्यू ए सी की कोऑर्डिनेटर डॉक्टर ममता श्याम थीं।इसके अंतर्गत ट्रैफिक पुलिस अधिकारी टी एस आई श्री बृज किशोर त्यागी, हेड कांस्टेबल गुलशन काकरान द्वारा ट्रैफिक नियमों से संबंधित एक अत्यंत लाभकारी व्याख्यान एनसीसी कैडेटों व विद्यार्थियों को दिया जिसमें बताया गया कि किस प्रकार से वाहन चलाते समय या पैदल चलते समय सावधानियां बरतनी चाहिए वर्तमान समय में आने वाली समस्याओं और उनके समाधानों को समझाया। मंच का संचालन अंडर ऑफिसर ईशान वसिष्ठ ने किया। सभी अतिथियों, शिक्षकों, एनसीसी कैडेटों और विद्यार्थियों को इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद डॉक्टर बिना अग्रवाल जी द्वारा दिया गया। इस ट्रैफिक संबंधित व्याख्यान का लाभ महाविद्यालय के सभी शिक्षकों और तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों ने भी लिया। लाभान्वित हुए शिक्षकों में डॉ पी के श्रीवास्तव, डॉ शुचि, डॉ महिमा, डॉ अजय पाल, डॉ अशोक त्रिपाठी, डॉ शेखर चन्द, डॉक्टर संगीता सिंघल,डॉक्टर बसंत, डॉक्टर नवीन, डॉक्टर सविता, डॉक्टर रिंपल पुंडीर, डॉक्टर अरविन पंवार, डॉक्टर नागेंद्र, डॉक्टर दीपक मित्तल, डॉक्टर गौरव यादव, तृतीय श्रेणी के कर्मचारियों में श्री सुखपाल, श्री डी के जैन, श्री अनुपम जैन, श्री आशुतोष, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों में श्री रवि, श्री सुभाष थे। एनसीसी कैडेटों मैं तुषार पुंडीर, आर्यन कुमार, नवदीप कुमार, दीपांशु, विशाल कुमार, प्रणव संगल, लक्ष्य विश्वकर्मा, अंडर ऑफिसर दानिश, अंडर ऑफिसर ईशान वशिष्ठ, विशाल कुमार, खुशी चौधरी, अंडर ऑफिसर प्राची, निधि तोमर आदि इस कार्यक्रम से लाभान्वित हुए। NCC OFFICER – LEUITENENT DR. SHYAM NARAYAN SINGH

मुजफ्फरनगर से दीपक कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!