ओडिशा के केन्दुझर जिला के रूगुडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत गुवाली के एच पी पेट्रोल पंप के निकट संध्या करीब 6:15 के आसपास 50वर्षीय बिजय मुंडा को एक तेज गति से आ रहे भारी वाहन कुचलते हुए फरार हो गया।

Script:- ओडिशा के केन्दुझर जिला के रूगुडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत गुवाली के एच पी पेट्रोल पंप के निकट संध्या करीब 6:15 के आसपास 50वर्षीय बिजय मुंडा को एक तेज गति से आ रहे भारी वाहन कुचलते हुए फरार हो गया।बिजय मुंडा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।आक्रोशित ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग520को घंटो जाम किया।प्राप्त सूचना के अनुसार बिजय मुंडा गुवाली मे लगे सप्ताहीक हाट से खरीदारी कर अपने गाँव जाने हेतु राष्ट्रीय राजमार्ग को पार कर रहा था।ओवरटेक कर तेज गति से आ रहे एक भारी वाहन धक्का मारकर कुचलते हुए फरार हो गया।गाड़ी गुवाली से टोपाडीह जा रही थी।भारत बंदी के कारण बीच रोड़ पर चार पाँच लाईन लगाकर भारी वाहन खड़े थे।शाम को बंदी करवा रहे दल के हटते ही भारी वाहन दो तीन लाईन मे ओवरटेक कर तेज गति से आवागमन कर रहे थे।आपको बता दे की राष्ट्रीय राजमार्ग 520 रूगुडीह थाना क्षेत्र के टोपाडीह मे एक सप्ताह पूर्व सड़क दुघर्टना मे कुचलने से एक महिला आशा कर्मी की मौत हुई थी। इतनी सड़क दुर्घटनाएं होने के बावजूद प्रशासन की ओर से किसी भी तरह के ठोस कदम उठाते हुए नही देखा जा रहा है।वही स्थानीय लोगो का कहना है की राष्ट्रीय राजमार्ग गुवाली से रुगुडीह चार पाँच किलोमीटर तक सड़क निर्माण ठीकेदार मोंटी कार्लो द्वारा ना ही जेब्रा क्रोशीग दिया गया है ,और नही स्पीड लिमिट बोर्ड तथा स्पीड कंट्रोल लाईट लगाया गया है।जिस वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग पर आए दिन दुर्घनाए होती रही है।

ओडिशा के केन्दुझर जिला बड़बिल से सज्जाद आलम की रिपोर्ट R9 भारत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!