ओडिशा के केन्दुझर जिला के बड़बिल पुलिस को मिली है बड़ी सफलता।
एक साथ 7
खनन माफियाओं को गिरफ्तार करने के साथ साथ एक 14 चक्का ट्रक 20 मैट्रिक टन चोरी की मैंगनीज एक पल्सर बाइक 8 मोबाइल फोन समेत 55 हजार रूपया नगद जब्त करने में कामयाब हुई है बड़बिल पुलिस।बड़बिल थाना अधिकारी श्री सुशांत दाश के द्वारा दी गई सूचना के अनुसार पुलिस को मिली खुफिया जानकारी के आधार पर बड़बिल पुलिस की टीम ने करवाई करते हुए 14 चक्का ट्रक गाड़ी संख्या CG/ 04/MU/8105 गाड़ी की कागजात की जांच की कागजात न मिलने के बाद ये सिद्ध हो गया कि गाड़ी में लदे मैंगनीज अवैध है।पुलिस की पूरी करवाई के बाद ये पता चला है की अवैध मैंगनीज लोड कर दूसरे राज्य छत्तीसगढ़ ले जाया जा रहा था।साथ ही ये भी पता चला है की ये मैंगनीज कोईड़ा थाना अंतर्गत मालदा वन क्षेत्र से अवैध रूप से लोड कर छत्तीसगढ़ के रायगढ़ की ओर ले जाया जा रहा था।फिलहाल बड़बिल पुलिस ने सातों खनन माफियाओं को गिरफ्तार कर कोर्ट चालान कर दिया है।
ओडिशा के केन्दुझर जिला बड़बिल से सज्जाद आलम की रिपोर्ट R9 भारत।