कस्बों और गांवों मे भी धूमधाम से मनाया गया बड़ा मंगलवार

मछरेहटा / सीतापुर । मङ्गलमूर्ति मारुति नंदन हनुमानजी को समर्पित ज्येष्ठ महीने के आखिरी मंगलवार को गांव गली और जगह-जगह भंडारों का आयोजन किया गया तो कहीं लोगों ने हलवा बांटा और तपती धूप मे सड़क से गुजरने वालों को शर्बत पिलाकर पुण्य कमाया । मछरेहटा कस्बे मे ब्लाक के सामने समाजसेवी संतोष शुक्ला और उनकी पूरी टीम ने शर्बत वितरण किया । इस कार्य मे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की युवा टीम ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया साथ ही राजेन्द्र राजकुमार सुरेश रंजीत संजय मिथलेश राजेश अरुण कुमार लवलेश विवेक दीपक शोभित और सुशील शुक्ला सहित अनेक लोगो ने अपनी हिस्सेदारी निभाई ।