धौलपुर- आज दिनांक 16-05-2022 को बचपन बचाओ आंदोलन के राज्य समन्वयक दीप बैनर्जी जी ने नाबालिक बालिका के बाल विवाह की सूचना निदेशक दिनेश कुमार सिंह दिशा फाउंडेशन को दी ।

सूचना प्राप्त होने पर परियोजना समन्वयक धौलपुर को दी गयी।सूचना प्राप्त होने पर कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन टीम धौलपुर और, तहसीलदार, मानव तस्करी विरोधी यूनिट,थानाधिकारी सैपऊ, चाइल्ड लाइन 1098 टीम गांव जाकी करीमपुर थाना सैंपऊ मौके पर गये बालिका समन्धित दस्ताबेज एवं बालिका की मार्कशीट देखी तो बालिका नाबालिक पाई गई।इस पर उपखण्ड अधिकारी ने तुरंत कार्यवाही कर परिवार को बाल विवाह नही करने के लिए पाबंद किया गया साथ ही टीम द्वारा नाबालिक के परिजनों को बताया कि बाल विवाह कानूनी अपराध है इसलिए इसकी 18 वर्ष पूरी होने पर ही विवाह करें।इस मौके पर श्री भमर सिंह SI ,सरला परमार मानव तस्करी विरोधी यूनिट धौलपुर, दिशा फाउंडेशन और कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन पार्वती ,नरेश शर्मा, चाइल्ड लाइन कोऑर्डिनेटर रीना त्यागी ,दीक्षा सैन, रेनू शर्मा धौलपुर,थानाधिकारी परमजीत जी आदि उपस्थित रहे व दिशा फाउंडेशन लीगल एडवाइजर प्रमोद कुमार शर्मा जी ने कानूनी सलाह दी ।