कॉमरेड विनोद एवं मकबूल का शहादत दिवस मनाया गया
पलामू जिला के नीलाम्बर -पीताम्बर पूर अंतर्गत रामसागर गांव में आज शहीद कॉमरेड विनोद कुमार एवं मकबूल अंसारी को शहादत दिवस एवं संकल्प सभा किया गया संकल्प सभा की शुरू करने से पहले दोनों साथियों की याद में 1 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया एवं झंडा गाड़ कर बारी-बारी से फूल चढ़ाकर पुष्पांजलि अर्पित किया गया जिसकी अध्यक्षता अखिल भारतीय किसान महासभा के पलामू जिला सचिव एवं नीलाम्बर पीताम्बर पुर सतबरवा भाकपा माले प्रभारी कमेश सिंह चेरो ने किया इस संकल्प सभा के मुख्य अतिथि भाकपा माले झारखंड राज अस्थाई कमेटी सदस्य अखिल भारतीय किसान महासभा पलामू प्रमंडलीय प्रभारी कामरेड बीएन सिंह उपस्थित थे इस संकल्प सभा को संबोधित करते हुए कामरेड बीएन सिंह ने कहा कि आज 2 अप्रैल 2022 शहीद कॉमरेड विनोद मकबूल की शहादत दिवस है इस शहादत दिवस के अवसर पर जिस सामंती ताकतों के खिलाफ शोषण जुल्म के खिलाफ कामरेड विनोद मकबूल लड़ रहे थे वह सपना अधूरा है जिसको आज संकल्प लेने की जरूरत है तभी सच्ची श्रद्धांजलि होगा फिर से सामंती ताकतों का मनोबल सिर चढ़कर बोल रहा है उन्होंने कहा कि भाकपा माले हर समय शोषण जुल्म के खिलाफ किसान मजदूरों के पक्ष में संघर्ष करती है करती रहेगी उन्होंने उपस्थित लोगों को आह्वान करते हुए कहा कि 5 अप्रैल 2022 को मेदिनीनगर टाउन हॉल में अखिल भारतीय किसान महासभा का राज्य स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया गया है उस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए हजारों हजार की संख्या में चलने की जरूरत है उन्होंने कहा की पाकी विधानसभा का विकास की गाड़ी रुक गया भ्रष्टाचार की बोलबाला चरम सीमा पर पहुंच गया लेकिन इस इलाके के स्थानीय प्रतिनिधि लूट का सूट में मशगूल हैं जिन्हें भाकपा माले उजागर करेगी इस सभा में भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य नर्वदेश्वर सिंह मोहम्मद उस्मान छोटू कुमार मेहता रुदा सिंह शिव नाथ महतो ईश्वरी रवि संजय पासवान कालो भूमिया शिवराम चंद्रवंशी संजय पासवान गणेश राम चंद्रवंशी योगेंद्र शर्मा लालू मांझी द्वारिक मांझी कमेश ठाकुर शहीत सैकड़ों लोग उपस्थित थे
नीलाम्बर -पीताम्बर पुर से प्रेम कुमार का रिपोर्ट