कोरबा के भैंसमा व करतला के रामपुर उपार्जन केंद्र में आज धान खरीदी का हुआ शुभारंभ

चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट

कोरबा के भैंसमा व करतला के रामपुर उपार्जन केंद्र में आज धान खरीदी का हुआ शुभारंभ

स्थानीय जनप्रतिनिधियों व अधिकारी कर्मचारियों ने विधिवत पूजा अर्चना कर किसान का किया स्वागत

कोरबा//पूरे राज्य सहित कोरबा जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए 15 नवम्बर से धान उपार्जन कार्य का शुभारंभ विधिवत पूजा-अर्चना के साथ किया गया है। इसी कड़ी में आज कोरबा ब्लॉक के भैंसमा, करतला ब्लॉक के रामपुर धान उपार्जन केंद्र में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारी कर्मचारियों द्वारा धान विक्रय के लिए आए किसान का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया साथ ही तौल मशीन एवं अन्य उपरकणो की पूजा अर्चना कर विधिवत शुरुआत की गई। समिति में कृषको ने केंद्र की व्यवस्थाओं पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि खरीदी प्रक्रिया सुव्यवस्थित और पारदर्शी हैं। ऑनलाइन टोकन प्रणाली से धान विक्रय सरल और समयबद्ध हो गया है। सभी कृषकों ने किसान हितैषी नीतियों की सराहना की और कहा कि समर्थन मूल्य पर धान बेचने से किसानों को आर्थिक सुरक्षा मिलती है। इस दौरान क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधि, तहसीलदार, खरीदी प्रभारी, सहकारिता निरीक्षक, खरीदी केंद्र नोडल और शाखा प्रबंधक सहित अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!