– खरसिया पुलिस ने एक बार फिर एक बड़ी घटना को घटित होने से पहले आरोपियों की योजनाओं को विफल करने में कामयाबी हासिल

छत्तीसगढ़ रायगढ़ से महेंद्र अग्रवाल R9 भारत
रायगढ़:- खरसिया पुलिस ने एक बार फिर एक बड़ी घटना को घटित होने से पहले आरोपियों की योजनाओं को विफल करने में कामयाबी हासिल की है !इसके पहले खरसिया क्षेत्र में डकैती की तैयारी को खरसिया पुलिस द्वारा विफल किया गया है! वही कल रात पेट्रोल पंप में लूट की तैयारी के साथ रायगढ़ से बाइक पर पहुंचे दो आरोपियों को रात्रि गश्त के दौरान खरसिया थाना प्रभारी उप निरीक्षक अमिताभ खांडेकर तथा स्टाफ द्वारा सुरक्षा पूर्वक घेराबंदी कर पकड़ा गया है! मौके पर पहुंची पुलिस को देख कर बाइक छोड़बाइक छोड़ भागते हुए एक आरोपी ने पिस्टल से पुलिस पर फायर किया पुलिस टीम सुरक्षा उपाय अपनाकर आरोपियों को हिरासत मैं लिया है, जिन से हथियार बाइक मोबाइल की जब्ती कर हत्या के प्रयास सहित आर्म्स एक्ट मामले में गिरफ्तारी कर रिमांड पर भेजा गया है!

इस संबंध में जानकारी के अनुसार अट्ठारह 19 मई की रात्रि थाना प्रभारी खरसिया उपनिरीक्षक अमिताभ खांडेकर हमरा आरक्षक मुकेश यादव के साथ रात्रि गश्त पर थे !बीती रात्रि 2:30 बजे मोबाइल पर सूचना मिली की ग्राम बरगढ़ के शिव मंदिर के पास एक बिना नंबर मोटरसाइकिल में दो व्यक्ति पिस्टल नुमा हथियार लेकर संदिग्ध अवस्था में छिपे हुए हैं !थाना प्रभारी द्वारा डायल 112 स्टाफ को भी मौके पर पहुंचने का निर्देश देकर मौके पर पहुंचे पुलिस टीम पूरी सुरक्षा के साथ घटनास्थल की घेराबंदी करने लगे जिसे देखकर दोनों आरोपी मोटरसाइकिल को छोड़कर भागने लगे पुलिस उनके समीप जाने का प्रयास की तो एक युवक पुलिस पार्टी पर पिस्टल से फायर कर दिया ,जिसके जवाब में थाना प्रभारी दोनों को आरोपियों को हथियार छोड़ने की चेतावनी देते हुए !ध्यान भटका कर आरोपियों को धर दबोचा जिसमें फायर करने वाले आरोपी ने अपना नाम विनय सिंह पिता विक्रम सिंह उम्र 20 साल निवासी संजय मैदान के पास राम भाटा रायगढ़ थाना सिटी कोतवाली जिला रायगढ़ दूसरे संदिग्ध ने अपना नाम अमित यादव पिता राजू यादव उम्र 24 साल निवासी राजीव नगर रायगढ़ थाना सिटी कोतवाली जिला रायगढ़ बताया जिनको थाने लाकर बड़ी पूछताछ करने पर बरगढ़ के पेट्रोल पंप में लूट पाठ करने की नियत से छिप नवरात्रि में सुनसान होने का इंतजार करना बताया!
आरोपी विनय बताया कि 3 माह पहले रीवा शादी में गया था जहां से पिस्टल आया और जल्द रुपए कमाने और रेल स्टाइल से लाइव जीने के लिए लूटपाट करने की योजना अपने साथी अमित यादव के साथ बनाकर खरसिया आना बताया आरोपी विनय से एक 7.62 ड ड वाली पिस्टल मैगजीन लगा फायर हुआ एक सैमसंग गैलेक्सी मोबाइल एक बिना नंबर पेटीएम कंपनी का मोटरसाइकिल आरोपी अमित यादव से एकआरोपी अमित यादव से एक नकली पिस्टल काला रंग मेड इन चाइना लिखा एक चीज और बुलेट डॉक्टर द्वारा ऑपरेशन के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला तथा मौके से एक एक बुलेट का टुकड़ा जप्त किया
आरोपियों के विरुद्ध थाना प्रभारी द्वारा धारा 307 ,34 भा द वि व 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है! सुपर विजन अधिकारी एसडीओपी खरसिया में निशा पांडे के मार्गदर्शन पर संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी खरसिया उपनिरीक्षक अमिताभ कांडेकर आरक्षक मुकेश यादव डायल 112 आरक्षक चंद्र सिंह साथिया वाहन चालक संजय पटेल की अहम भूमिका रही!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!