
खेरागढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता, बाइक चोर गिरफ्तार
आगरा आपको बता दें कि आज खेरागढ़ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है ,खेरागढ़ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर थाना खेरागढ़ क्षेत्र के अंतर्गत दूधाधारी इंटर कॉलेज के पास बाइक चोरों को धर दबोचा, रुपबास निवासी बाइक चोर मनीष परमार पुत्र महेंद्र सिंह परमार व संजय परमार पुत्र धर्मेंद्र सिंह परमार को पुलिस ने चोरी की एक बाइक साथ गिरफ्तार किया बाइक चोरी करने वाले गिरोह का एक साथी विष्णु राजावत मौके से फरार हो गया.पकड़े गए चोरो की निशानादेही पर 3 बाइके दूधाधारी इंटर कॉलेज के पीछे से बरामद की गई.जिनमे 3 बाइक खैरागढ़ और 1अछनेरा से चोरी की गई थी.जिस के संबंध में थाना खेरागढ़ में तीन अभियोग व थाना अछनेरा में एक अभियोग चोरी का पंजीकृत है. एवं अभियुक्त मनीष परमार के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर एवं कारतूस बरामद हुआ।
थाना प्रभारी खेरागढ़ जितेंद्र सिंह चंदेल का कहना है कि इन्हें गिरफ्तार करके विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है।