आगरा देहात अपडेट:-
खेरागढ़ भिलावली मोड़ के समीप कार ने बाइक सवार में मारी जोरदार टक्कर, युवक की मौके पर ही मौत,
ससुराल से पत्नी के साथ अपने गाँव सराय जाजऊ में आ रहा था युवक दिलशाद,

सड़क हादसे में पति ने दम तोड़ा, पत्नी की हालत गंभीर, आगरा रेफर,
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया आगरा,
मृतक युवक की पहचान दिलशाद पुत्र छोटा 25 वर्ष, निवासी सराय जाजऊ थाना सैंया के रूप में हुई पहचान,
युवक की मौत के बाद घर मे मचा कोहराम,
रिपोर्ट- शिवम पचौरी
ब्यूरो आगरा