दार्जिलिंग :- खोरीबाड़ी पुलिस ने खोरीबाड़ी प्रखंड अंतर्गत पानीटंकी स्थित बतारिया नदी पर कंक्रीट के अवैध निर्माण और जमीन की बिक्री के मामले में फिर से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है । हिरासत में लिए गए युवक का नाम संजीत बर्मन बताया गया है ।
खोरीबाड़ी थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गौरसिंहजोत निवासी संजीत बर्मन को अवैध रूप से सरकारी जमीन बेचने और नदी पर अवैध निर्माण करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है । ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व भी इस मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई थी । पुलिस सूत्रों के अनुसार अवैध रूप से जमीन बेचने के आरोप में उक्त व्यक्ति को पानीटंकी से गिरफ्तार किया गया था।
हिरासत में लिए गए अभियुक्त के खिलाफ खोरीबाड़ी थाना में मामला दर्ज कर अग्रिम करवाई हेतु आज शुक्रवार को सिलीगुड़ी अनुमंडल न्यायालय भेज दिया गया है । फिलहाल खोरीबाड़ी पुलिस उक्त मामले के जांच में व्यस्त है ।
उत्तम सिंह कि रिपोर्ट दार्जिलिंग West Bengal