गया स्थित देल्हा फ़्लाई ओवर के पास बेकाबू ट्रक ने स्कूटी सवार दंपति को मारी टक्कर, पत्नी की मौत | पति और एक अन्य घायल ।

इंट्रो:—

 

 

गया से सुरेश निखर की रिपोर्ट्स ।

 

एंकर:—गया स्थित देल्हा फ़्लाई ओवर ब्रिज के पास  बेलगाम ट्रक ने एक महिला की जान ले ली। जबकि उसका पति एवम एक अन्य गंभीर रुप से घायल है। घटना देल्हा फ़्लाई ओवर ब्रिज के करीमगंज क्षेत्र की है। घटना मंगलवार की सुबह लगभग 6 बजे की है जिसमे एक महिला की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार वाहन ने दंपति को कुचला तथा महिला ने मौके पर तोड़ा जबकि उसके पति का इलायज अनुग्रह मगध मैडिकल कॉलेज हॉस्पिटल मे चल रहा है।

स्थानीये लोगो का कहना है की देल्हा फ़्लाई ओवर इलाके में मंगलवार की सुबह करीब 6 बजे एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार दंपत्ति को रौंद डाला। इस हादसे में मौके पर ही महिला की मौत हो गई। वहीं, अस्पताल में उसके पति की हालत नाजुक बनी है।

स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जबकि आक्रोसित लोगो ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया । हलाकी पुलिस की ततपरता से ट्रक को पुरी तरह से जलने से बचा लिया गया

दरअसल,घटना सिविल लाईन थाना क्षेत्र अंतर्गत गया देल्हा फ़्लाई ओवर पर यह दुर्घटना हुई है। देल्हा के गौतमबुद्ध कॉलोनी रोड नम्बर-2 की रहने वाली 35 वर्षीय गायत्री देवी अपनी पति 45  के साथ स्कूटी से देल्हा से मिर्ज़ा गालिब कॉलेज की ओर जा रही थी, तभी रास्ते में दुर्घटना के शिकार हो गई ।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, देल्हा फ़्लाई ओवर के उपर के पास सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से स्कूटी में टक्कर मार दी। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई । जबकि स्कूटी के साथ उसके पति घसीटते हुये 10 मीटर तक चले गए । घायल पति के बयान पर पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों पुलिस पर नाराजगी जताई। लोगों ने पुलिस को कहा कि, आए दिन  फ़्लाई ओवर पर  दुर्घटना हो रही है, लेकिन फ़्लाई ओवर तथा देल्हा घनी आबादी वाले इलाके में ब्रेकर नहीं बनाए जा रहे हैं। इसके अलावा घटना को अंजाम देने वाले वाहन चालकों को पुलिस नहीं पकड़ती है। अब दर्जनों दुर्घटनाएं हुईं हैं, लेकिन एक भी आरोपी वाहन चालक नहीं पकड़ा गया है।

घटना का विज़ुअल :—

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!