गांव की लड़की पर आया पति का दिल,पत्नी और बेटे को छोड़कर हुआ फरार।

गांव की लड़की पर आया पति का दिल,पत्नी और बेटे को छोड़कर हुआ फरार।

कुमार चंदन, प्रतापपुर/चतरा।

प्रतापपुर:चतरा जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। मामला जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के भौराज़ गांव का है, जहां गांव की लड़की पर आया पति का दिल पत्नी को छोड़कर गांव की लड़की के साथ फरार हुआ पति। इस मामले में लड़की के परिजनों द्वारा प्रतापपुर थाना में आवेदन देकर युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उपेंद्र पासवान ने बताया है कि युवक भौरज गांव निवासी पुनीत पासवान का बेटा राजेश पासवान है, जो अपनी पत्नी को छोड़ हमारी लड़की के साथ फरार हो गया है। वही इस मामले में उपेंद्र पासवान की मानें तो युवक ने लड़की को शादी का झांसा देकर अपहरण कर गांव से ले गया है। वही उपेंद्र पासवान ने बताया की हमलोग खाना पीना करने में लगे थे। उसी बीच युवक हमारी लड़की का घर से अपहरण ले गया। जिसके बाद उनकी पत्नी ने उपेंद्र पासवान से सारी बात बताई जिसके बाद काफी घर के सभी परिजनों के द्वारा खोजबीन की गई, लेकिन उसका अब तक पता नहीं चला है। उपेंद्र पासवान ने कहा कि युवक दूसरे जगह शादी विवाह बीते कुछ वर्ष पहले कर चुका। जिससे उसका एक बच्चा भी है।युवक हरियाणा में रह कर प्राइवेट कंपनी नौकरी करता है। बीते दिनों वो वहां से आया और आने के बाद अपने ही गांव की लड़की के साथ फरार हो गया।फिलहाल पूरे मामले में उपेंद्र पासवान ने प्रतापपुर थाना में आवेदन देकर युवक के विरुद्ध लिखित आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
काफी दिनों से चल रहा था प्यार।
बहुत सालों से चल रहा था प्रेम प्रसंग
बताया जाता है कि लड़का लड़की के बीच लगभग काफी सालों से प्यार मोहब्बत चल रहा था। इसी को लेकर युवक बीते दिनों हरियाणा से गांव भैराज आया आया था। कुछ दिन घर पर रहा। इस दौरान वो लड़की को मिलने बुलाया करता था। उसके बाद 19 तारीख को फोन पर उसे बुलाया और पूरी प्लानिंग के साथ गांव की लड़की को लेकर फरार हो गया।
क्या कहते हैं प्रतापपुर थाना प्रभारी विनोद कुमार।
वही इस मामले पर प्रतापपुर थाना प्रभारी विनोद कुमार से बात किए जाने पर उन्होंने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जैसे ही लड़का लड़की के बारे कुछ पता चलेगा हम उसे हिरासत में लेकर लड़की को उनके परिजनों को सौंप युवक पर कानूनी कार्रवाई करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!