गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम का धौलपुर दौरा
राजाखेड़ा की ग्राम पंचायत चीलपुरा में पट्टा वितरण कार्यक्रम में लिया भाग,,धौलपुर ज़िले की राजाखेड़ा की ग्राम पंचायत चीलपुरा में ग्रह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम ने बाढ़ से विस्थापित परिवारों के लिए आयोजित पट्टा वितरण कार्यक्रम में शिरकत की। भजनलाल सरकार की सराहना करते हुए कहा कि हमारे मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा हमेशा आपके परिवारो के प्रति कटिबद्ध है इस अवसर पर उन परिवारों को पट्टे प्रदान किए गए जिन्होंने प्राकृतिक आपदा में अपना घर, ज़मीन और आजीविका खो दी थी। बाड पीड़ित लोगों को पटृटा देकर सरकार ने सराहनीय कार्य किया है चील पुरा पंचायत और दगरा गढ़ी जाफर के लोगों को बाढ़ के समय बहुत ही परेशानियां झेलनी पड़ती थी और उनके पुनर्निर्माण के लिए भी सरकार कटिबद्ध है जबाहर सिंह बेढम ने कहा कि भाजपा सरकार हर तरह से आपके साथ रहेंगी। इसी प्रकार कांग्रेस सरकार में भी पटृटा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। लेकिन भाजपा ने उन पटृटा को फर्जी बताया था। इसी बीच सरकार अब पटृटा देकर श्रेय ले रही है। राजाखेड़ा प्रशासन ने कार्यक्रम आयोजित आयोजित करने को लेकर व्यवस्था चाक चौबंद सुरक्षा इंतजाम माकूल रखें।इस अवसर पर मंच संचालन एडवोकेट असर्फी सिंह जादौन ने किया जिला भाजपा अध्यक्ष राजवीर सिंह राजावत मोती लाल मीणा नीरजाशर्मा राजाखेड़ा प्रधान जनप्रतिनिधि राजकुमार तोमर सुखराम कोली,तथा जिला कलेक्टर धौलपुर श्री निधि वी टी राजाखेड़ा उपखंड अधिकारी सुशीला मीणा तहसीलदार दीप्ति देव विकास अधिकारी नवल सिंह जादौन उपाध्यक्ष धीर सिंह जादौन उदय सिंह उर्फ धांधू जादौन अशोक सिकरवार गिरिराज सिंह मास्टर पंचायत समिति सदस्य राजाखेड़ा से सरनाम सिंह राघव अन्य बड़ी संख्या में महिलाएं आमजन उपस्थित रहे।