इटावा पीपल्दा क्षेत्र में लंबे समय से सरकारी रोडवेज बसों का संचालन काफी दिनों से बंद पड़ा हुआ था कई बार क्षेत्र के लोगों ने नेताओं से आग्रह किया की हमारे क्षेत्र में सरकारी बसें चलाई जाए परंतु पिछले 3 सालों के बाद अब जाकर मांग पूरी हुई जिस पर रोडवेज प्रबंधक द्वारा क्षेत्र में नई रोडवेज बसें चालू करवाई गई बारां जिले से कोटा जिले के पीपल्दा खातोली उप तहसील मुख्यालय तक एवं बारा जिले कोटा के पीपल्दा तहसील मुख्यालय तक रोडवेज बसें चालू होने पर लोगों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली क्षेत्र के लोगों को प्राइवेट बसों में या जीपों में बैठकर यात्रा करनी पड़ती थी जिससे प्राइवेट वाहन संचालकों को मनमाना किराया देकर लोगों को यहां से वहां जाना पड़ता था पर अब रोडवेज सरकारी बस में निर्धारित सरकारी किराया दर पर रोडवेज बस मैं यात्रा कर सकेंगे ग्रामीण पीपल्दा विधानसभा क्षेत्र में करीब एक दर्जन ग्राम पंचायतों के लोगों को लिए होगा फायदा।

वी.ओ_
पीपल्दा क्षेत्र के ग्रामीणों ने बारां जिले से कोटा जिले के पीपल्दा क्षेत्र में रोडवेज बस चलने की खुशी में ग्रामीणों द्वारा रोडवेज बस ड्राइवर और बस कंडक्टर को माला तिलक लगाकर मिठाई बांटी जिसमे वार्ड पंच सुरेंद्र सेन ज्योति वैष्णव होमदत्त अमरोलिया राजकुमार वैष्णव गिरिराज सुमन अरविंद आर्य नीरज वैष्णव सत्यनारायण गोड आदि ग्रामीणों ने स्वागत किया सरकार का आभार व्यक्त किया।
✍️कोटा ब्यूरो चीफ मुकेश गोस्वामी