दामजीपुरा इदरीश विरानी
दामजीपुरा=== भारत सरकार की योजना को लेकर प्लास्टिक मुक्त अभियान को सफल बनाने के लिए ग्राम पंचायत दामजीपुरा में सरपंच सचिव एवं नोडल अधिकारी ग्राम की महिलाओं और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने पंचायत भवन से लेकर बाजार चौक होते हुए जागरूकता रैली निकाली गई।

समाजसेवी रितेश बकोरिया स्वछग्रही सुशील काजले ने बताया कि शुक्रवार को पंचायत भवन से लेकर बाजार चौक होते हुए पूरे गांव का भ्रमण किया।
वही एक और झाकस पंचायत में भी प्लास्टिक मुक्त रैली निकाली गई मौजूद रैली में महिलाओं में दमन सोलंकी, तापी बाई राठौर, गीता भास्कर, ने नारे लगाकर कहां की प्लास्टिक का उपयोग बंद करें के नारे पूरे गांव में भ्रमण के दौरान लगाया गया। वहीं सरपंच संतोष चौहान सचिव नंदलाल जामबेकर, एवं समाजसेवी ज्योति राठौर ने बताया कि स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया, ग्रामीणों से स्वच्छ और सुंदर बनाने की अपील की गई।
आशीष मोरसे,संध्या आर्य ने बताया कि प्लास्टिक थर्माकोल से बनी चीजों का प्रयोग बंद करें, प्लास्टिक का प्रयोग तभी बंद हो सकता है, जब हर परिवार बाजार सब्जी एवं सामान खरीदने जाए तो वह घर से ही कपड़े का झोला लेकर जाए।
प्लास्टिक मुक्त अभियान में महिलाएं भी बढ़ चढ़ कर अपना योगदान दे रही है। झाकस पंचायत से आर के वाघमारे.. नोडल.. किशोरी ठाकरे.. सरपंच.रामप्रसाद सलामे..रोजगार सहायक.. सुगंती..मोबाईलाईजर..ललिता मेट.रनजीत चौहान.. काशीराम चौहान. किसन मेटकरपालकंसिग कवडे मौजूद रहे