ग्राम पंचायत रुदीडीह में आदर्श यूवा क्लब दिपैवा के तत्वावधान में होली मिलन समारोह किया गया ।
पाटन प्रखंड के नावाजयपुर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत रुदीडीह में आदर्श यूवा क्लब दिपैवा के तत्वावधान में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया ।जिसमें संरक्षक सह मुखिया टी0पी0मेहता,उपस्थित रहे सभी ने होली मिलन समारोह को एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली मिलन का शुभारंभ किया एवं भाईचारे के साथ संपन्न किए मौके पर उपस्थित रहे नावाखास के पूर्व मुखिया चन्द्रदेव सिंह,पंचकेडिया पंचायत के मुखिया विशेष पासवान, महुलिया पंचायत के मुखिया सुरेन्द्र मांझी, कस्वाखड़ पंचयत के मुखिया पति रामसेवक उरांव, जैनेन्द्र यादव मोहफीज अंसारी, शिव साव डीलर एवं अन्य सम्मानित साथी उपस्थित रहे