ग्राम बटकी झिरना में आज शुरू हुआ भीलट बाबा मेला।
पुलिस सुरक्षा के भी इंतजाम
दामजीपुराआदिवासी अंचलों में भीमपुर ब्लॉक के प्रसिद्ध माने जाते हैं भीलट बाबा मेले*
भीमपुर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत बटकी झिरना मेला का आयोजन आज
बटकी मेले में पुलिस जवान एव सुरक्षा का जिम्मा संभालते हुए शरारती तत्वों पर निगरानी के लिए ग्राम पंचायत समिति में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस बल एवं मेला समिति सदस्य तैनात रहेगा। मेला समिति ने बताया कि मेले में किसी भी व्यापारी को बेवजह परेशान ना किया जाए एवं मेले में शरारती तत्वों पर नकेल कसने के लिए मेला स्थल में पुलिस बल भी मौजूद रहेगा। इस मेले में जिले के अलावा महाराष्ट्र के भी लोग बड़ी संख्या एवं व्यापारी वर्ग भी आते हैं। इस मेले में लोग पूजा अर्चना कर अपनी मन्नतें मांगते हैं और पूरी होने पर पूजा करते हैं।
अवैध गतिविधियों पर स्थानीय मीडिया रखेगी नजर
मेले में अवैध गतिविधियों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। अगर मेले में किसी प्रकार से कोई अवैध गतिविधि करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मेले मैं विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन भी।
आदिवासी डंडार प्रतियोगिता एवं वॉलीबॉल का आयोजन रखा गया है जिसमें आदिवासी डंडार कार्यक्रम में पहला पुरस्कार 11750 रुपये, दूसरा 9750रुपये, तीसरा 7750रुपये,चौथा 5750रू,इस प्रकार डंडार में आठ पुरस्कार एवं वालीबॉल में प्रथम इनाम 12750 रूपये, वित्तीय 9750रूपये, तृतीय 7750रू, चतुर्थ 1000रू, पंचम 750रु,रखा गया है।आयोजन समिति ने सभी खिलाड़ियों एवं व्यापारियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर मेला की शोभा बढ़ाएं।