घायल होमगार्ड के जवान परमजीत सिंह को नालागढ़ अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन हालत नाजुक होने पर उसे पीजीआई रैफर कर दिया था जहां पर मंगलवार तड़के उसने दम तोड़ दिया। परमजीत सिंह अपने पीछे पत्नी व दो बेटों को छोड़ गए है। डीएसपी नवदीप सिंह ने बताया की मृतक का पोस्टमार्टम करने के बाद शव उसके परिजनों को सौंपा गया और दोपहर बाद कीरतपुर साहिब के पतालपुरी में होमगार्ड के जवान का अंतिम संस्कार कर दिया गया। उसके अंतिम संस्कार में सैकड़ों लोगों ने उन्हें नम आंखो से विदाई दी। नालागढ़ के विधायक लखविंद्र राणा, पूर्व विधायक केएल ठाकुर, इंटक अध्यक्ष हरदीप बाबा, ज्वांईट कमिश्रर उज्जवल सिंह राणा सहित क्षेत्र वासियों व पुलिस जिला प्रशासन ने शोक संत्पत परिवार के प्रति अपनी गहरी संवदेनाए प्रकट की है। (एचडीएम)