चंदौली : आपूर्ति विभाग की लापरवाही से तकरीबन दस हजार राशन कार्ड धारक कोटे की दुकान से मिलने वाले मुफ्त चना, तेल और नमक से वंचित हो जाएंगे। इससे उनकी होली फीकी रहने वाली है। ऐसा इसलिए क्योंकि मुगलसराय तहसील क्षेत्र के विपणन निरीक्षक ने शासन को गलत जानकारी भेज दी है। शासन को भेजे गए प्रस्ताव में मार्च माह के राशन को फरवरी के बचे स्टाक में दिखा दिया गया है। ऐसे में शासन की ओर से तकरीबन दस हजार परिवारों के लिए चना, नमक और तेल की खेप नहीं भेजी गई। हालांकि इस लापरवाही के लिए संबंधित विपणन निरीक्षक को जिलाधिकारी स्तर से कारण बताओ नोटिस जारी कर दी गई है। साथ ही डिप्टी आरएमओ को जांच कर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। शासन के निर्देशानुसार गरीब परिवारों को मार्च माह तक मुफ्त चना, नमक और तेल का वितरण किया जाना है। शासन स्तर से जिलों से स्टाक की जानकारी मांगी गई थी, ताकि उसके सापेक्ष खाद्यान्न भेजा जा सके। मुगलसराय के विपणन निरीक्षक विवेक सहाय ने शासन की ओर से मार्च माह में वितरण के लिए भेजे गए चना को फरवरी के बचे स्टाक में दिखा दिया गया। इससे शासन ने उतनी आपूर्ति कम करके शेष कार्डधारकों के लिए चना, नमक और तेल भेज दिया। जिला पूर्ति विभाग को इसकी जानकारी हुई तो खलबली मच गई। हालांकि सभी लाभार्थियों को चावल और गेहूं उसी तरह से मिलेगा जैसे मिलता था। जिला पूर्ति अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि मुगलसराय के विपणन निरीक्षक ने शासन को गलत जानकारी भेज दी। इससे चना, नमक और तेल वितरण प्रभावित होगा। इसके लिए शासन स्तर पर पत्राचार किया गया है। डीएम की ओर से विपणन निरीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी की गई है।