चंदौली: परिषदीय विद्यालयों में चलाई जा रही यूनिफार्म, बैग आदि योजनाओं को पारदर्शी बनाने के लिए शासन ने सख्त कदम उठाए हैं। चालू शैक्षणिक सत्र 2022-23 में प्रवेश लेने वाले यानी नए छात्रों को इन योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए उनका पंजीकरण कराना होगा। प्रेरणा पोर्टल पर प्रत्येक छात्र का डेटा अपलोड किया जाएगा। बेसिक शिक्षा परिषद ने इसके लिए 20 मई तक समय निश्चित किया है। इसके बाद ही डीबीटी के माध्यम से अभिभावकों के खाते में 1100 रुपये भेजे जाएंगे।
पोर्टल पर छात्र का डेटा नहीं होने पर योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा। ऐसे में शासन ने सभी छात्रों का पंजीकरण कर डेटा पोर्टल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। शासन ने परिषदीय स्कूलों के छात्र-छात्राओं को निश्शुल्क यूनिफार्म, स्वेटर, जूते-मोजे और बैग के लिए धनराशि उनके अभिभावकों के खाते में पहुंचाने की व्यवस्था इस बार भी की। बीते सत्र से शुरू हुई इस व्यवस्था से बिचौलिए खत्म हुए हैं। चालू सत्र में प्रवेश लेने वाले छात्रों का निर्धारित समय से पहले प्रेरणा पोर्टल पर पंजीकरण कराया जाएगा। पंजीकरण के साथ ही प्रत्येक छात्र का डेटा पोर्टल पर अपलोड हो जाएगा। नामांकित छात्र व उनके अभिभावक का आधार नंबर के साथ प्रधानाध्यापक पोर्टल पर पंजीयन कराएंगे। जिन छात्रों का आधार कार्ड नहीं बना होगा, उनका खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में नामांकन किट्स के माध्यम से कार्ड बनवाए जाएंगे। पुराने छात्रों की पोर्टल पर अपलोड करानी होगी फोटो