चंदौली: माध्यमिक शिक्षा परिषद के 10 वीं व 12 वीं के पांच विषय की परीक्षाएं सोमवार को जिले के 94 केंद्रों में हुई।

चंदौली: माध्यमिक शिक्षा परिषद के 10 वीं व 12 वीं के पांच विषय की परीक्षाएं सोमवार को जिले के 94 केंद्रों में हुई। परीक्षा दो पालियों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कराई गई। सख्ती के चलते चौथे दिन 4966 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी, जबकि 31923 परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा के दौरान कोई नकलची नहीं पकड़ा गया।

केंद्र पर सुबह ही परीक्षार्थी पहुंच गए थे। केंद्र के मुख्य द्वार पर सघन जांच के बाद परीक्षार्थियों को कक्ष में जाने की अनुमति दी गई। सुरक्षा के मद्देनजर इलाकाई पुलिस तैनात रही। हाईस्कूल के चित्रकला व कम्प्यूटर, इंटरमीडिएट के भूगोल, गृह विज्ञान व वाणिज्य विषय की परीक्षा हुई। पहली पाली में परीक्षा सुबह आठ बजे से परीक्षा शुरू हुई, जो सवा 11 बजे तक चली। दूसरी पाली में दोपहर दो से शाम सवा पांच बजे तक परीक्षा कराई गई। हाईस्कूल में 21335 इंटरमीडिएट में 10588 परीक्षार्थी शामिल हुए। हाईस्कूल के कम्प्यूटर विषय में 444 में 20 अनुपस्थित, 424 परीक्षार्थी उपस्थित थे। चित्रकला विषय में 24681 में 3770 अनुपस्थित, 20911 उपस्थित रहे। इंटरमीडिएट के भूगोल में 6797 में 820 अनुपस्थित, 5977 उपस्थित, गृह विज्ञान में 4586 में 336 अनुपस्थित, 4250 उपस्थित, वाणिज्य में 381 में 20 अनुपस्थित व 361 परीक्षार्थी शामिल थे। चकिया, इलिया, शहाबगंज, धानापुर, पीडीडीयू नगर, सकलडीहा, सैयदराजा, नियामताबाद, कमालपुर, कंदवा, ताराजीवनपुर, बबुरी, नौगढ़ के परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्वक परीक्षा हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!