चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के चलते प्रदेश नेतृत्व परिवर्तन को लेकर मंथन शुरू
————————————कन्नौज से अमित मिश्रा की रिपोर्ट
कन्नौज 2022 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के चलते पार्टी नेताओं में प्रदेश मे नेतृत्व परिवर्तन को लेकर मांग तेजी से उठना शुरू हो गई है जिसके चलते उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष प्रदेश महासचिव शरद मिश्रा को बनाने को लेकर जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं ने मंथन शुरू कर दिया है ऐसी जानकारी कांग्रेस जिला प्रवक्ता अरविंद दुबे द्वारा सामने आई है उन्होंने बताया
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कई जनपदों में भारी मांग है कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अगला प्रदेश अध्यक्ष शरद मिश्रा जी को बनाया जाए क्योंकि महासचिव शरद मिश्रा जी ईमानदार ब्राह्मण चेहरा के साथ-साथ प्रदेश के कानपुर, हरदोई, सीतापुर, कन्नौज, फर्रुखाबाद, इटावा, मैनपुरी आदि जनपदों में जनमानस के बीच अपनी खास पहचान रखते हैं खास तौर से युवा जमीनी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में भी उनकी मजबूत पकड़ हैं l