चोर गिरोह पर उल्टा पड़ा दांव, चोरी के वाहनों से ज्यादा खुद के वाहन हो गए जब्त

चोर गिरोह पर उल्टा पड़ा दांव, चोरी के वाहनों से ज्यादा खुद के वाहन हो गए जब्त

राज्य में चोर गिरोह सक्रिय है, और आए दिन चोरी की खबरें आती ही रहती हैं। मध्य प्रदेश में बैतूल जिले के मुलताई ग्रामीण क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोर गिरोह इस बार बुरा फंसा है। असल में इस बार इन चोर गिरोह का दांव कुछ उल्टा पड़ गया। खबर है कि क्षेत्र से ट्रैक्टर व मोटर साइकिलों की चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोर गिरोह ने अभी तक जितने वाहन चुराए भी नहीं थे उससे कहीं ज्यादा और अधिक कीमत के उनके खुद के वाहन पुलिस ने जब्त कर लिए हैं।मुलताई एसडीओपी नम्रता सोधिया ने चोर गिरोह के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि चोरी किए गए वाहनों की धड़-पकड़ के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया और विभिन्न स्थानों पर दिबश दी गई इस दौरान चोरी की घटना में प्रयुक्त वाहन महिन्द्रा कंपनी का 1 ट्रैक्टर, महिन्द्रा कंपनी की बोलेरो पिकअप, बजाज कंपनी की 1 पल्सर मोटर सायकल, यामाहा कंपनी की 1 एफजेड मोटर सायकिल जब्त कर ली गई है।
आरोपियों से चोरी की घटना के संबंध में पूछताछ के लिए आरोपियों को न्यायालय में पेश कर इसकी अनुमति प्राप्त की गई और उसके बाद इन आरोपियों को पुलिस रिमांड के तहत पूछताछ की गई। इस दौरान आरोपियों ने चोरी की घटना में एक ट्रक एवं बोलेरो गाड़ी को शामिल करने की बात बताई है, जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए प्रयुक्त बोलेरो जब्त कर ली है।
मिली जानकारी के अनुसार ये चोर गिरोह बोलेरो के माध्यम से चोरी की घटना स्थल पर पहुंचते थे और ट्रक का उपयोग चोरी का सामान ढोने के लिए करते थे। इन आरोपियों को फिलहाल न्यायालय पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। आरोपियों से बरामद संपत्ति की कुल कीमत लगभग 40 लाख रूपये बताई जा रही है।
पुलिस द्वारा इस गिरोह का सरगना मनीष पिता झनकलाल गोहिते 28, निवासी चिल्हाटी बताया जा रहा है, इसके साथ राजू पिता संतोष मरकाम 21 निवासी चाटवा थाना पांढुर्णा जिला छिन्दवाड़ा, दीपक पिता गेंदलाल इवनाती 21, निवासी सिराठा थाना पांढुर्णा जिला छिन्दवाड़ा, सूरज पिता बालकृष्ण भलावी 19 निवासी गोरलीखापा थाना पांढुर्णा जिला छिन्दवाड़ा और सोहन पिता हरिकिशन इवने 22 निवासी चिल्हाटी शामिल रहते थे।
R9 भारत
जिला ब्यूरो चीफ रहमत अली
बैतूल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!