जालसाज़ एज़ाज़ की पत्नी रूही से मिलकर चायना बाज़ार चौकी इंचार्ज एवं विवेचक तौहीद अहमद का विवेचना में धाराए कम करने के मामले का वीडियो वायरल,
अधिवक्ता द्वारा वीडियो में पूछे गए विवेचना से संबधित तौहीद अहमद से कई सवाल,
नहीं दे पाए कोई जवाब, कुर्सी पर लेटे लेटे सुनते हैँ पीड़ितों कि फरयाद,नहीं है उच्च अधिकारियों का कोई खौफ,बे शर्मी की पराकाष्ठा,
एजाज़ द्वारा बताए जाने वाले दावेदार शमसुद्दीन सालों से रह रहे हैँ सऊदी अरब मेँ,
अब सवाल पैदा होता है कि जो व्यक्ति साऊदी मेँ है उसका ब्यान विवेचक तौहीद अहमद ने कहाँ और कैसे लिया ?
क्या विवेचक तौहीद अहमद द्वारा शमसुद्दीन का फ़र्ज़ी बयान दर्ज किया गया है ?
विवेचक तौहीद अहमद पर सवाल उठना वाजिब है कि सऊदी अरब रह रहे शमशुद्दीन के बयान उनकी कैस डायरी पर हुए कैसे दर्ज ?
R9 भारत रिपोर्टर=(अबदुल अदनान)