कोडरमा जिला के जयनगर थाना कांड संख्या 83/22, 84/22 की उच्चस्तरीय और निष्पक्ष जांच हेतू बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय पूर्व विधायक, बरकट्ठा श्री जानकी प्रसाद यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल कोडरमा पुलिस अधीक्षक श्री कुमार गौरव से मिला।

पूर्व विधायक श्री जानकी प्रसाद यादव ने पुलिस अधीक्षक श्री गौरव से कहा है कि बीते 27 मई की घटना का आप स्वयं या टीम गठित कर जांच करावें, वास्तव में यह घटना थाना प्रभारी जयनगर के लापरवाही के कारण घटी, थाना प्रभारी यदि सूझ-बूझ से काम लेते तो शायद घटना को टाला जा सकता था।
पूर्व विधायक श्री यादव ने पुलिस अधीक्षक कोडरमा से कहा कि इस घटना में कई निर्दोष लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है, जबकि उन्हें इस घटना से दूर-दूर तक कोई लेना देना नहीं है। इसलिए घटना की आप स्वयं या टीम गठित कर जांच कर निर्दोष लोगों को दोषमुक्त करने का कृपा करें, इस घटना में दर्जनों राहगीरों का मोटसाइकिल जयनगर थाना प्रभारी द्वारा जप्त किया गया है उन्हें छोड़ा जाए।
कोडरमा पुलिस अधीक्षक से जांच जब तक एक-एक नामजद अभियुक्त का न हो तब तक गिरफ्तारी पर रोक लगाने का आग्रह पूर्व विधायक ने किया। इस पर पुलिस अधीक्षक कोडरमा ने सकारात्मक उत्तर दिया और कहा कि घटना की जांच कर निर्दोष लोगों को दोषमुक्त किया जाएगा। और साथ ही साथ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि निर्दोष लोग आवेदन दे सकते हैं, उनकी जाँच के बाद उन्हें दोषमुक्त किया जायेगा।
प्रतिनिधमंडल में मुख्य रूप से पूर्व विधायक प्रतिनिधि महावीर यादव, राजकुमार नायक, शिवशंकर वर्णवाल, ओमप्रकाश यादव, मुकेश यादव, सुभाष यादव, सदन यादव, उमेश यादव सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।