राकेश कुमार/बिहटा
पटना सटे बिहटा के राघोपुर (कंचनपुर)स्थित मां वनदेवी महा धाम में छः दिवसीय संस्कार संरक्षक श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ रविवार को जल यात्रा के साथ हुआ शुरू,
वहीं जलभरी यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और जल लाने हेतु श्रद्धालु गाजे बाजे के साथ मां वनदेवी महाधाम से बाबा बिटेश्वर नाथ महाधाम स्थित तालाब तक पैदल ही जाते दिखे,आपको बता दें की यह महायज्ञ 1 मई से 6 मई तक चलेगा,वही हमारे संवाददाता सत्येंद्र से बात करते हुए श्री गोवर्धनाचार्य जी महाराज ने बताया कि मां वनदेवी मेरे स्वप्न में आई और मुझे कहा कि मेरे प्रांगण में यज्ञ का आयोजन कीजिए जिसके बाद मैं वृंदावन से चलकर बिहटा पहुंचा,और यज्ञ का का आयोजन कर रहा हूं। वहीं आपको बताते चले कि 6 मई को पूर्णाहुति के साथ ही यह छः दिवसीय संस्कार संरक्षक श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ संपन्न हो जाएगा।