छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने राजीव गांधी किसान नया योजना, राजीव गांधी ग्रामीण कृषि भूमिहीन मजदूर नया योजना और गो धन योजना के अंतर्गत 1804.50 करोड़ रुपए हितग्राहियों के खाते मैं डालें राज्य के 26 लाख 68 हज़ार से अधिक किसान और कृषि मजदूर हुए लाभान्वित

रायपुर! पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर शनिवार को प्रदेश के किसानों भूमिहीन कृषि मजदूरों पशु पालकों एवं समूह से जुड़ी महिलाओं को बड़ी सौगात मिली मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के 26 लाख 78 हजार से अधिक किसानों भूमिहीन कृषि मजदूरों पशु पालकों और गठान से जुड़ी समूह की महिलाओं को 1804 करोड़ पचास लाख रुपए की राशि का सीधे उनके बैंक खातों में भेजा यह कार्यक्रम राजधानी रायपुर से लेकर सभी जिला मुख्यालयों में एक साथ आयोजित हुआ छत्तीसगढ़ सरकार की सबके लिए न्याय की मंशा अनुरूप राज्य में संचालित राजीव गांधी किसान नया योजना राजीव गांधी ग्रामीण कृषि भूमि हीन मजदूर नया योजना और वर्धनया योजना के अंतर्गत हित्र हितग्राहियों को राशि वितरण के कार्यक्रम में सभी जिलों से मंत्री गण संसदीय सचिव विधायक गण अन्य जनप्रतिनिधि किसान मजदूर समूह की महिलाएं और ग्रामीण जन ऑनलाइन शामिल हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राजीव गांधी किसान या योजना के तहत खरीफ 2021_2022 की पहली किस्त के रूप में किसानों को 1720 करोड़ 11 राजीव गांधी ग्रामीण कृषि भूमि मजबूर नया योजना के तहत 71 करोड़ 8लाख रुपए तथा गोधन न्याय योजना के तहत सुपाल को वफा समितियों महिला समूह को 13 करोड़ 31 लाख रुपए ऑनलाइन अतिरिक्त किया