नगर में आज साहू समाज द्वारा संत शिरोमणि माँ कर्मा देवी की 1006 वीं जयंती ब्लॉक इकाई द्वारा मनाई गई। जिसमे समाज के वरिष्ठ, महिला मंडल, नवयुवक मंडल द्वारा कलश यात्रा, माँ कर्मा देवी की प्रतिमा की शोभायात्रा निकली गई जो कि शिवगौरी मंगल भवन से निकल कर नगर के मुख्य मार्ग राममंदिर होते हुए बसस्टैण्ड पहुँची।साथ ही वृंदावन से आये कलाकारों की राधा कृष्ण की झांकी भी शोभायात्रा में शामिल रही उनके नृत्य ने नगर की जनता का मनमोह लिया। शोभायात्रा का राममंदिर के पास श्री रामनवमी उत्सव समिति द्वारा छाछ पिलाकर स्वागत किया गया। उक्त कार्यक्रम में नगर के सभी साहू सामाजिक बन्धु उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाया।
प्रशांत श्रीवास्तव की रिपोर्ट