जन सम्पर्क अभियान मे आज नालागढ़ वार्ड नंबर 3 के लोगो ने भाजपा जिला सचिव भाई श्रवण चन्देल जी को बुलाया वार्ड नंबर 3 में पीने के पानी की और सफाई की बहूत समस्या है सब से बड़ी समस्या यह बताई की नशा बहूत है वहा के लोगो ने भाई श्रवण चन्देल जी को अपनी समस्याओं से अवगत करवाया ओर उनकी सभी समस्याओं को हल करने का भरोसा दिया गया जन सम्पर्क अभियान मे केन्द्र सरकार की ओर प्रदेश सरकार की नीतियो का बताया गया नालागढ की जनता ने इस बार पूरा मन बनाया हुआ हैं नालागढ से भाजपा का विधायक बनाने का, लोग बहुत खुश हैं मोदी जी ओर जय राम ठाकुर जी की सरकार से .लोगो को उज्वला योजना ,गृहिणी योजना ,जल शक्ति स्कीम ,बिजली की 125 यूनिट माफ की ,बुढ़ापा पेंशन का बताया गया भाई श्रवण चन्देल जी के साथ देवराज चन्देल भाजपा मंड़ल के सचिव ,विक्की सैनी भाजपा ओ बी सी मोर्चा के सोशल media के प्रभारी , बलविन्द्र सिंह बिंदु वाल्मीकि सभा नालागढ़ के प्रधान साथ थे .वार्ड नंबर 2 से ,कृष्ण कुमार जी ,रवि राणा ,दिनेश कुमार , वार्ड न 3 से सतपाल जी ,सुरिन्देर कुमार ,हनीफ़ मोहमद ,रवि कुमार ,चेतन शर्मा ,अश्वनी कुमार , बलबीर चंद , लियाकत अली , कमल कुमार , अमरजीत जी ,मोहन लाल , अमित कुमार , दलीप कुमार , उपदेश कुमार , शालू कालिया ,सत्या देवी , केसर देवी ,मंजू देवी ,रक्षा देवी ,मीना कुमारी ,सरबजीत कौर आदि उपस्थित थे