जयपुर पुलिस ने 6 दिसम्बर 2025 को शराब पीकर गाड़ी चलाने, तेज गति, गलत दिशा में वाहन चलाने, बिना नंबर प्लेट, ओवरलोडिंग, तथा अन्य यातायात उल्लंघनों के खिलाफ एक बड़े अभियान का संचालन किया।
यह अभियान आयुक्त जयपुर श्री सविन मित्तल के निर्देश पर चलाया गया। उद्देश्य था—
1. सड़क दुर्घटनाओं को कम करना
2. शहर में सुरक्षित यातायात सुनिश्चित करना
3. कानून तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई करना
अभियान में हुई प्रमुख कार्रवाई
1. शहर में शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले चालकों पर कार्रवाई तेज हुई।
ऐसे चालकों को आम नागरिकों के लिए खतरा बताते हुए उनके खिलाफ FIR और चालान किए गए।
2. एनएच और प्रमुख मार्गों पर चेकिंग बढ़ाई गई, ताकि तेज गति और गलत दिशा में चलने वाले वाहनों पर नियंत्रण रखा जा सके।
3. सीमा पर बैरियर लगाकर 708 वाहनों की चेकिंग की गई।
इनमें—
20 वाहन गलत दिशा में चलते मिले
13 वाहन पार्किंग में खड़े मिले
340 वाहन तेज गति में पकड़े गए
565 अन्य उल्लंघन पाए गए
4. इस दौरान कुल 1306 चालकों के खिलाफ कार्रवाई अजमेर और अन्य रोड कट्स पर की गई।
कानूनी कार्रवाई के आंकड़े
शराब पीकर वाहन चलाने पर: 18 चालकों के खिलाफ केस
यातायात और अन्य उल्लंघनों पर: 37 वाहन चालकों पर कार्रवाई
ड्राइविंग लाइसेंस न होने पर: 01 चालक
बिना सीट बेल्ट: 07 चालन
बिना नंबर प्लेट: 18 वाहन
अत्यधिक गति: 1198 वाहन चालक
इसके अलावा,
इंटरसेप्टर वाहन व कैमरों से 1314 चालानों की कार्रवाई
Violation on Camera Mobile App के माध्यम से 3523 चालकों को नोटिस जारी किए गए।
मुख्य संदेश
जयपुर पुलिस यह स्पष्ट कर रही है कि
शराब पीकर गाड़ी चलाना
तेज गति
गलत दिशा में वाहन चलाना
नंबर प्लेट व आवश्यक दस्तावेज न रखना
इन सभी पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।