समस्तीपुर/बिहार
लोकेशन:-समस्तीपुर/सरायरंजन
स्लग:-
खबर समस्तीपुर जिले के सरायरंजन से आ रही हैं जहाँ बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के माध्यमिक परीक्षा (10वीं) में राज्यस्तर पर छठा तथा जिला में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर रायपुर पंचायत के रसलपुर निवासी विपीन कु. पंडित के सुपुत्र प्रिंयाशु कुमार को स्थानीय विधायक सह शिक्षा मंत्री मानिनय विजय कुमार चौधरी जी एवं आप्त सचिव रजनीकांत चौधरी ने मुलाकात कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। वही पटेल चौक स्तिथ “दस्तक” कोचिंग के प्रांगण में प्रियांशु समेत 400+ अंक लाने वाले छात्र एवं छात्राओं को बधाई देते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि आपके उज्ज्वल भविष्य की हम कामना करते है तथा आगे शिक्षा की क्षेत्र में जो भी कठिनाई होगी हम हरसंभव दूर करंगे…मौके छात्र जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार , आइडियल कोचिंग के निदेशक कपिलदेव सिंह, दस्तक़ के निदेशक निदेशक केशव भारती , साकेत कुमार, अंगद कुमार, राजा यादव, सतीश कुमार, सुधीर कुमार, मनोज राय समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
समस्तीपुर से R9 भारत के लिए रत्न शंकर भारद्वाज की रिपोर्ट