प्रेस नोट
जिला राजपूत महासभा अध्यक्ष पद हेतु प्रस्तुत किये आवेदन पत्र
आठ प्रत्याशियों ने प्रस्तुत किये आवेदन पत्र
आज दिनांक 14 अप्रैल 2022 को राजपूत छात्रवास में जिला राजपूत महासभा के जिलाध्यक्ष पद हेतु प्रत्याशियों ने चुनाव समिति अध्यक्ष रामवीर सिंह सिकरवार के समक्ष आवेदन पत्र प्रस्तुत किये ।
चुनाव समिति अध्यक्ष रामवीर सिंह सिकरवार ने बताया कि 12 अप्रैल 2022 से आज दिनांक 14 अप्रैल 2022 तक कुल आठ आवेदन प्राप्त हुए हैं ।जिसमे आज आवेदन प्राप्ति के अंतिम दिवस को पांच आवेदन प्राप्त हुए हैं ।
आज सर्वप्रथम सुबह 10 बजे इंदर सिंह परमार, 11 बजे केदार सिंह परमार परौआ , 12:30 बजे किशन सिंह सिकरवार हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, धौलपुर ,1 बजे बलबीर सिंह सिकरवार आनंद नगर , धौलपुर, एवं 2 बजे भागीरथ सिंह सिकरवार परशुआ पूरा , राजाखेड़ा द्वारा अपने समर्थकों के साथ आवेदन प्रस्तुत किये । इन प्राप्त आवेदनों की जांच 15 /04/2022 को की जाएगी ।
आवेदन लेते समय लक्ष्मण सिंह चौहान, धीर सिंह जादौन, सीताराम परिहार, राम अवतार सिंह परमार, जितेंद्र सिकरवार, मुरारी सिंह परमार, एवं हरिओम सिंह तोमर चुनाव समिति सदस्य तथा मुन्ना सिंह सिकरवार, कुंवर राजाभैया , राजवीर सिंह परिहार, राघवेंद्र सिंह परमार, केशव सिंह सिकरवार, संजय भदौरिया, विश्वेन्द्र भदौरिया , अशोक सिकरवार आदि समाज के सदस्य उपस्थित रहे ।