हर साल की भांति इस साल भी रघुनाथपुर में चल रहे ज्ञान कुंज कोचिंग सेंटर के शतप्रतिशत दसवीं कक्षा के छात्र एवं छात्राओं ने प्रथम स्थान से सफल हुए। हनी कुमारी 83 प्रतिशत, तौफीक उमर 79 प्रतिशत, विक्की कुमार 74 प्रतिशत, प्रीति कुमारी 74 प्रतिशत, अनुज्ञा कुमारी 73 प्रतिशत, प्रमोद कुमार 73, छोटी कुमारी 72 प्रतिशत, मुकेश कुमार 72 प्रतिशत, छोटू कुमार 71 प्रतिशत, निखिल कुमार 336 अंक, प्रियांशु कुमारी 339 अंक, मनीष कुमार 323 अंक, अंकित कुमार 317 अंक, संजू कुमारी 316 अंक, महेश कुमार 310 अंक, गौरव कुमार 307 अंक, देवकी कुमारी 306 अंक, अमन कुमार 301 अंक, अंशु कुमारी 300 अंक लाकर एवं अन्य विद्यार्थियों ने लहराया परचम।

इस संस्थान के निदेशक सह संचालक अनिल कुमार सिंह एवं व्यवस्थापक धिरज अकेला ने सभी छात्र एवं छात्राओं को मिठाई खिला धन्यवाद देकर प्रोत्साहित एवं सम्मानित किए। सभी छात्रों को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए निदेशक अनिल कुमार ने कहा कि “ऊंची उड़ान ज्ञान कुंज की पहचान” मेहनत करने वाले बच्चे कभी असफल नहीं होते। मेहनत ही हमारी ज्ञान की कुंजी है, और ज्ञान ही सफलता की पूंजी है। संस्थान के विद्यार्थियों ने मैट्रिक की परीक्षा में उच्चतर अंक को प्राप्त कर अपने माता पिता सहित अपने इलाके का मान सम्मान बढ़ाया है। छात्राओं में हर्षोल्लास का माहौल था एवं सभी एक दूसरे को मिठाई खिला कर गले मिले।
वहीं छात्रा हनी कुमारी ने कहा की मै आईएस बनना चाहती हूं, तो विक्की कुमार एवं प्रीति कुमारी ने कहा कि मैं बीपीएससी की तैयारी कर सिविल सेवा करना चाहते है, तो किसी ने कहा कि मै देश का सेवा करना चाहता हूं।