सतगावा से कौशल पांडेय की रिपोर्ट
बेबलिंक बना दें
महिला दिवस कार्यक्रम संपन्न
सतगावां प्रखंड के शिवपुर पंचायत भवन में झारखंड राज्य आजीविका सवर्द्धन सोसाइटी द्वारा महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्यअतिथि के रूप में डाॅ0 शीरीन वानु उपस्थित हुए वहीं जे एस एल पी एस कोडरमा से डी एम प्रतीक कुजूर, भी पी राहुल कुमार, सतगावां थाना से ए एस आई सुजीत कुमार सिंह, बासोडीह महिला संकुल संगठन से अध्यक्ष गितांजली कुमारी, सचिव लैलून देवी, कोषाध्यक्ष सोनी कुमारी, जे एस एल पी एस प्रखंड कार्यालय सामुदायिक संमनवयक अमित कुमार, एडवीन उपेंद्र दास, पी आर पी सहेला खातुन, बी आर पी वरूण कुमार पांडे एवं अन्य सभी पंचायत की दीदी मौजूद थे।उपस्थित हुए वहीं डाॅ0 शीरीन वानु ने महिला दिवस कार्यक्रम में महिला संबंधित समस्या पर चर्चा किए महिलाओं को संमान दें बाल विवाह पर रोक लगाएं एवं समाजिक कुप्रथाओं पर रोक लगाने कि शपथ लें वहीं कोडरमा से आये बी एम प्रतीक कुजूर ने भी महिला को संमान देने की बात किए वहीं इस कार्यक्रम में सैकड़ों लोग उपस्थित थे।