ब्यूरो रिपोर्ट पलामू
झारखंड समग्र विकास केंद्र सदस्य गुलाम-ए-मुस्तफा के द्वारा इफ्तार पार्टी का आयोजन
सिरमा पंचायत मैं झारखंड समग्र विकास केंद्र सदस्य एवं सिरमा पंचायत से पंचायत समिति सदस्य के भावी प्रत्याशी गुलाम-ए-मुस्तफा के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रमजान महीना के शुभ अवसर पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया हित यार पार्टी में सभी पुरुष को बुलाया गया एवं सभी महिलाओं को घर घर इफ्तार पार्टी का सामग्री पहुंचाया गया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में झारखंड समग्र विकास केंद्र के सभी सदस्यों का प्रयास सराहनीय रहा गुलाम-ए-मुस्तफा ने सभी लोगों को समाज बोला कि किसी भी धर्म में यही शिक्षा मिलता है कि त्योहार आपसी भाईचारे के साथ मना में किसी के साथ भेदभाव ना करें