एंकर- पूरा मामला बांदा जनपद के कमासिन थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्योहट मोड़ का है। पछौहा गांव के निवासी राजा द्विवेदी व अवधेश द्विवेदी बाइक में सवार होकर चित्रकूट जा रहे थे। स्योहट मोड़ पर ट्रक के चपेट में बाइक सवार आ गए।बाइक सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। काफी देर तक वही पड़े कराहते रहे। सूचना पाकर मौके में 112 पी आर बी पुलिस वाहन एवं एम्बुलेंस 108 पहुची। घायलों को लादकर कमासिन पीएससी हॉस्पिटल लाकर भर्ती कराया। वही डॉक्टरों ने उपचार किया लेकिन हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बहरहाल परिजन उपचार के लिए इलाहाबाद ले गए है। बताया जाता है कि दोनों की हालत नाजुक है।

रिपोर्ट – शान्तन शुक्ला ब्लाक रिपोर्टर कमासिन बाँदा